टी20, वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, भारत ने 257 रनों से जीता मैच

जमैका। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 257 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज जीत ली है। भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक हो गए हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने पहले टी20 फिर वनडे और अब टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।
210 पर सिमट गई विंडीज की टीम
जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में शमारह ब्रूक्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 39 और जेरमेन ब्लैकवुड ने 38 रन का योगदान दिया। वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट ईशांत शर्मा को मिले। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 1 विकेट रहा। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पारी 45/2 के स्कोर से आगे शुरू की थी।
इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 299 रनों की बढ़त के बाद भी वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया। विराट कोहली ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने दूसरी पारी में 168 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। अजिंक्य रहाणे ने 64 और हनुमा विहारी ने 53 रनों की पारी खेली थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment