15 हजार की स्कूटी का कटा 23 हजार रुपये का चालान

नई दिल्ली: 1 सितंबर ट्रैफिक नियमों ( New Traffic Rules ) में बड़े बदलाव किए गए हैं और अब अगर आप ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पाए जाते हैं तो आपको 10 गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा साथ ही आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। नये ट्रैफिक नियम लागू होते ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में एक शख्स को पूरे 23 हजार का जुर्माना किय गया है।
महज 4 लाख में मिल रही है बेहतरीन फैमिली कार, जबरदस्त स्पेस के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स
आपको बता दें कि जिस शख्स का इतना भारी जुर्माना किया गया है वो दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहता है। इस शख्स की स्कूटी का चालान किया गया है। जब इस शख्स का चालान किया जा रहा था तो इस शख्स ने बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कहा कि वो घर से स्कूटी के पेपर मंगवा रहा है लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसकी एक भी ना सुनी और 23 हजार रुपये का जुर्माना कर दिया।
आधे से भी कम कीमत में मिल रही 1.57 लाख वाली Royal Enfield बाइक
यह चालान गुड़गांव जिला कोर्ट के पास हुआ। चौंकाने वाली बात ये है कि इस शख्स की स्कूटी की मौजूदा कीमत ही कुल15 हजार रुपये है। जिस शख्स का चालान हुआ उनका नाम दिनेश मदान है। मदान गीता कॉलोनी में रहते हैं। बातचीत में दिनेश ने बताया कि यह चालान उसकी स्कूटी का हुआ है। जिस ऐविऐटर स्कूटी का चालान हुआ उसकी मौजूदा कीमत ही 15 हजार रुपये है। ऐसे में वह चालान नहीं भरेंगे।
TVS की ये सस्ती और हाईटेक बाइक महंगी बाइक्स को देगी जबरदस्त टक्कर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment