असम में आज जारी होगी NRC की फाइनल लिस्ट, 41 लाख लोगों की नागरिकता का होगा फैसला

नई दिल्ली। असम (Assam) में आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की सूची जारी होगी। ऐसे में सूची जारी होने से पहले राज्य में तनाव बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार एनआरसी की अंतिम सूची को सुबह 10 बजे ऑनलाइन जारी की जाएगी। इस सूची में असम राज्य के 41 लाख से अधिक लोगों की नागरिकता को लेकर असमंजस बरकार है।

सूची में शामिल नाम से फैसला होगा कि वो देश के नागरिक हैं या नहीं।

वहीं, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल (CM Sarbananda Sonowal) ने राज्य में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

c3.png

गृह मंत्रालय के अनुसार कि NRC की फाइनल लिस्ट शनिवार सुबह 10 बजे जारी कर दी जाएगी।

सूची को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसको लोग इंटरनेट पर देख सकेंगे।

जबकि जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं हैं, वो असम सरकार की ओर से स्थापित किए गए सेवा केंद्रों जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

c1.png

इसके साथ ही तनाव और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य सरकार ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिया है।

राज्य के संवेदनशील इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। राज्य में सुरक्षाबलों की 51 कंपनियों को तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि एनआरसी की अंतिम सूची 31 जुलाई को ही जारी होनी थी, लेकिन असम में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए यह तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.