Live Blog: मिशन फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करने इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत देश के हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा। कॉलेज या विश्वविद्यालय के पोर्टल, वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
इस अभियान की शुरुआत पीएम मोदी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं। खेल मंत्री किरण रिजिजू भी उनके साथ मौजूद हैं।
बता दें कि हाल में फिट इंडिया मूवमेंट पर सरकार को सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया था। समिति में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और प्रसिद्ध फिटनेस हस्तियों को इसमें शामिल किया गया।
खेल एवं युवा मामलों की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की राष्ट्रव्यापी शुरुआत शारीरिक गतिविधियों और खेलों को नागरिकों के दैनिक जीवन में शामिल करेगी। ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस और कल्याण में सुधार किया जा सके।
खेल एवं युवा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), आईओए, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और भारतीय साइक्लिंग महासंघ जैसे राष्ट्रीय खेल महासंघों के सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा।
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस समिति के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा इसमें निजी इकाइयों को भी शामिल किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment