INX Media Case: चिदंबरम की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, राहत की उम्‍मीद कम

नई दिल्ली। आईएनएक्‍स मीडिया केस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी। लेकिन चिदंबरम को राहत मिलने की उम्‍मीद बहुत कम हैं।

ऐसा इसलिए कि दिल्‍ली हाईकोर्ट ने सीबीआई और ईडी की ओर से पेश तथ्‍यों के आधार पर इस मामले को गंभीर करार दे चुकी है। इसी आधार पर दिल्‍ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था।

4 दिनों की रिमांड

इस बीच सीबीआई ने चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की विशेष अदालत ने चिदंबरम को चार दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।

ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के लिए भी चिदंबरम को गिरफ्तारी राहत देना शायद संभव हो। फिर चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की एक याचिका सुप्रीम में विचारधीन है। ईडी की याचिका पर 27 अगस्‍त को सुनवाई होगी।

सीबीआई की रिमांड खत्‍म होने पर ईडी कर सकती गिरफ्तार

इसलिए गिरफ्तारी से राहत देने वाली याचिका की अब अहमियत नहीं मानी जा रही है। बावजूद इसके सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के वकील ईडी की गिरफ्तारी से राहत की मांग कर सकते हैं। लेकिन ऐसी जानकारी है कि ईडी से गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 27 तारीख को होगी।

यानि ईडी के पास भी चिदंबरम को गिरफ्तार करने का मौका है। और वो मौका तब आएगा जब सोमवार को सीबीआई की रिमांड खत्म होगी।

2 जजों की बेंच करेगी सुनवाई

वहीं शुक्रवार को INX मीडिया मामले में चिदंबरम की याचिका पर 12 बजे जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच सुनवाई करेगी। सुनवाई के लिए पीठ के समक्ष पी चिदंबरम की दो अर्जियां हैं। पहली अर्जी सीबीआई की गिरफ्तारी से राहत की मांग से जुड़ी है और दूसरी अर्जी ईडी की गिरफ्तारी से बचने की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.