INX Media Case: पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम को शाम 4 बजे सीबीबआई कोर्ट में किया जाएगा पेश
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) केस मामले में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को (Former Home Minister P Chidambaram) अंतत: सीबीआई ने बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। अब गुरुवार शाम 4.40 बजे चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले बुधवार रात करीब 10.16 मिनट पर सीबीआई ने अपने दफ्तर में कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने से पहले सीबीआई ने पी चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से हिरासत में लिया गया।
चिदंबरम बुधवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में रहे। सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम को सीबीआई हेडक्वार्टर के गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 5 में रखा गया।
INX केस में चिदंबरम की पेशी से लेकर रविदास मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शन तक, जानिए दिनभर की 8
रिमांड पर देने की मांग करेगी सीबीआई
बताया जा रहा है कि जांच अधिकारी सीबीआई कोर्ट से 7 दिन की रिमांड पर देने की मांग कर सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद सीबीआई इस मामले में चार्जशीट फाइल कर सकती है।
कार्ति चेन्नई से दिल्ली रवाना
दूसरी तरफ पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को जमानत पर छुड़ाने के लिए उनके वकील आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। याचिका दायर करने के लिए चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम चेन्नई से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस से उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश तक, अब तक की 10 बड़ी खबरें
27 घंटे तक चला ड्रामा
इससे पहले सीबीआई और ईडी की टीम करीब 27 घंटे तक पी चिदंबरम की तलाश कर रही थी। लेकिन चिदंबरम अपने घर पर मौजूद नहीं थे। चिदंबरम की तलाश में सीबीआई की टीम मंगलवार शाम से तीन बार उनके घर गई। लेकिन हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
सीबीआई अधिकारियों ने मंगलवार देर रात उनके घर के बाहर नोटिस चिपकाते हुए उन्हें दो घंटे के अंदर पेश होने को कहा था। इसके बाद सीबीआई और ईडी की तरफ से चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।
आईएनएक्स मीडिया केस: आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला और इसमें कब क्या हुआ
मीडिया को बताया- सभी आरोप झूठे
करीब 24 घंटे से ज्यादा समय तक गायब रहने वाले चिदंबरम बुधवार रात अचनाक ही कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे।
SC ने दिया बड़ा झटका
इससे पहले मंगलवार को गिरफ्तारी से बचने के लिए दिन भर चिदंबरम के वकील सुप्रीम कोर्ट का चक्कर काटते रहे, लेकिन कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) को सुनने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की दलील थी कि ये ऐसा मामला नहीं है जिस पर तुरंत सुनवाई हो। कोर्ट ने कहा कि पहले इस केस को लिस्ट किया जाए। बुधवार को भी चिदंबरम को सुनवाई के बावजूद राहत नहीं दी। इसके उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया।
हाई ड्रामे के बाद किया गिरफ्तार
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से आईएनएक्स (INX Media Case) मामले में रियायत नहीं मिलने के बाद सीबीआई की 30 अधिकारियों की तीन टीमें बुधवार रात दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के घर पर पहुंची।
मेन गेट नहीं खोला गया तो अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम भी वहां पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली में बाढ़ का खतरा, 1978 के बाद जलस्तर सबसे ज्यादा, कई इलाकों में पानी भरा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment