INX केस में चिदंबरम की पेशी से लेकर रविदास मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शन तक, जानिए दिनभर की 8 बड़ी खबरें

1. INX केस में आज चिदंबरम की होगी कोर्ट में पेशी

पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई करेगी कोर्ट में पेश
सीबीआई मांगेगी 14 दिनों की रिमांड
पी चिदंबरम को बुधवार रात किया गया था गिरफ्तार
चिदंबरम के घर में दीवार फांदकर घुसे थे अधिकारी

2. आज 3 देशों की यात्रा पर रवाना होंगे पीएम मोदी

पीएम 5 दिन में 3 देशों का करेंगे दौरा
फ्रांस में बियारेत्‍ज सम्‍मेलन में लेंगे हिस्‍सा
यूएई देगा मोदी को सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान
ऑर्डर ऑफ जायद है यूएई का सर्वोच्‍च सम्‍मान

3. रविवास मंदिर गिराने के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

दिल्‍ली में समुदाय विशेष के लोगों ने की तोड़फोड़
लोगों ने आगजनी की घटनाओं को दिया अंजाम
दिल्‍ली पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
SC ने दिया था डीडीए को मंदिर तोड़ने का आदेश

4. दिल्ली में बाढ़ का खतरा टला

दिल्‍लीवालों के लिए राहत की बात
पुराने लोहा पुल पर पानी खतरे के निशान से नीचे
जलस्‍तर बढ़कर 208 मीटर तक पहुंच गया था
यमुना बाजार इलाके में घुस गया था पानी

5. कार्ति चिदंबरम SC में आज दाखिल करेंगे

कार्ति चेन्‍नई से दिल्‍ली के लिए रवाना
पिता की गिरफ्तारी को बताया राजनीतिक षडयंत्र
सीबीआई ने रचा मनोरंजक ड्रामा
बदले की भावना से केंद्र ने की कार्रवाई की

6. हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7
चंबा के लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके
भूकंप के झटके से नुकसान की सूचना नहीं
भूकंप के झटके से लोगों में मचा हड़कंप

7. एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे मास्‍को

देश की सुरक्षा को बरकरार रखने पर देंगे जोर
व्‍लादिवोस्‍तोक बैठक का रोडमैप करेंगे तैयार
रूसी समकक्षों से क्षेत्रीय सुरक्षा पर करेंगे बात
सितंबर में रूस यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

8. SC में अयोध्‍या विवाद पर आज भी होगी सुनवाई

सीजेआई ने पुनरुद्धार समिति से सबूत की मांग की
मंदिर मामला जमीन विवाद से जुड़ा
रंजन गागोई बोले- यह आस्‍था का मसला नहीं है
5 जजों की बेंच कर रही है विवाद की सुनवाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.