अमित शाह को मुकेश अंबानी ने बताया लौह पुरुष, बोले- सही हाथों में देश की कमान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए को हटाकर मोदी सरकार ने ऐतिहासिकल फैसला लिया। हालांकि देशभर में इस फैसले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन तकरीबन हर राजनीतिक दल ने इस फैसले का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन किया। इन राजनीतिक दलों में आम आदमी पार्टी, बसपा, टीडीपी प्रमुख रूप से शामिल हैं। खास बात यह है कि इस फैसले को लेकर अब देश ही नहीं दुनिया के बड़े कारोबारी ने भी मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने मोदी सरकार के साथ-साथ अमित शाह की भी जमकर तारीफ की है। अंबानी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को भारत का लौह पुरुष बताया है।

इस दिग्गज नेता की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया भर्ती, पीएम मोदी को भेजा वीडियो मैसेज

amit-shah-ambani1.jpg

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात के गांधीनगर में आयोजित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में अमित शाह की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि 'अमित भाई, आप एक सच्चे कर्मयोगी हैं।

सुरक्षित हाथों में भारत
आप सही मायनों में हमारे देश के लौह पुरुष हैं। पहले गुजरात और अब भारत आप जैसे नेता को पाकर धन्य है। यह सोचकर खुशी होती है कि भारत सुरक्षित हाथों में है।

बड़े सपने देखें
अंबानी ने कहा कि 'मैं आज कहना चाहता हूं कि आप लोग अपनी महत्वाकांक्षाओं के बैरियर को कभी कम ना करें। कभी भी बड़े सपने देखने में संकोच न करें।

हमेशा इस उम्मीद को जिंदा रखें कि कल का भारत आपकी महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करेगा।'

आपको बता दें कि आयरन मैन ऑफ इंडिया यानी देश का लौह पुरुष पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को कहा जाता है।

इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में अमित शाह ने देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कहा, '2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए थे।

पिछले पांच वर्षों में हम इसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में सफल रहे हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.