भारत के खिलाफ नागा विद्रोहियों को भड़का रहा है पाकिस्तान, जारी कर रहा है भड़काव वीडियो

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर में सख्ती को देखते हुए उसने भारत के खिलाफ अपन रणनीति बदल दी है। अब वह फर्जी वीडियो के जरिए भारत के खिलाफ नागा विद्रोहियों को भड़का रहा है।
पाकिस्तान सरकार ( Pakistan Government ) और सेना की इस नापाक हरकत के बाद जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में इंटरनेट सेवाएं जल्द ही बहाल होने में और ज्यादा समय लग सकता है।
पीओके में बन रहे हैं वीडियो
सेना के एक अधिकारी के मुताबिक मुताबिक नगालैंड में कई उत्तेजित संदेश फैल रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भारत में परेशानी पैदा करने के पाकिस्तान के एजेंडे का पता चला है।
खुफिया जांच में यह पाया गया कि पाकिस्तानी अधिकारी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( POK ) में वीडियो बना रहे हैं। इसमें भारतीय सुरक्षाबलों की वर्दियां पहने हुए लोग अत्याचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लोगों को भड़का रहा है पाकिस्तान
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, पाबंदियां हटाई जा रही हैं। पाकिस्तान इंटरनेट के जरिए भारत के खिलाफ जहर फैला रहा है। वे सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं। पाकिस्तान में तैयार ऐसी वीडियो नगालैंड तक पहुंच चुकी हैं।
व्हाट्सएप के जरिए खराब किया था J-K में माहौल
इससे पहले पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का व्यापक तौर पर इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर चुका है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि एक बार इंटरनेट बहाल हो गया तो पाकिस्तान जम्मू कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में लोगों को भड़काने की पुरजोर कोशिश करेगा। जैसा कि वह अभी नगालैंड में विद्रोहियों के साथ कर रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment