बचपन में मां-बाप ने छोड़ा, पेट पालने के लिए की वेटर- ड्राइवर की नौकरी, इस फिल्म ने बदली किस्मत रातों-रात बने स्टार

बॅालीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा ( randeep hooda ) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 20 अगस्त, 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। रणदीप हुड्डा के पिता का नाम रणबीर हुड्डा और मां का नाम आशा हुड्डा है। दोनों अलग हो गए थे और रणदीप को दादी के पास छोड़कर काम के लिए मिडिल ईस्ट में चले गए थे। एक पुराने इंटरव्यू में रणदीप ने कहा था कि उन्हें उस वक्त ऐसा लगा था जैसे उनके माता-पिता ने उन्हें धोखा दिया।

birthday-special-randeep-hooda-life-story

रणदीप ने स्कूली पढ़ाई सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल से की। इस दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। स्कूली दिनों में उन्हें 'रणदीप डॉन हुड्डा' के नाम से जाना जाता था। यहीं से उन्होंने स्कूल प्रोडक्शन में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।

 

randeep-hooda-life-story

रणदीप हुड्डा आगे की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में की। एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया था कि ऑस्ट्रेलिया में रहना इतना आसान नहीं था। गुजर बसर करने के लिए उन्हें कई छोटे-छोटे काम करने पड़े। उन्होंने वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार धोने का काम तक किया था। जिससे मिले पैसों से वो अपना खर्चा निकालते थे।

 

randeep-hooda-affairs

फिल्मों के अलावा रणदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। खबरों के मुताबिक रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन का अफेयर करीब 3 सालों तक रहा। 2008 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। रणदीप का नाम नीतू चंद्रा, चित्रांगदा सिंह और अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.