स्वर कोकिला लता मंगेशकर से मिलने उनके घर पहुंचे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुलाकात के बाद ऐसे किया शुक्रियादा

देश की मशहूर गायक और स्वरकोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ( lata mangeshkar ) ने इस रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ) से मुलाकात की। इस मौके पर खुद रामनाथ कोविंद ( president Ramnath Kovind ) उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। इस बात की जानकारी लता मंगेशकर ने ट्विटर के जरिए दी।

 

lata-mangeshkar-meet-president-ramnath-kovind-twitter

मुलाकात की तस्वीरें लता दीदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शेयर की। कोविंद ने ट्वीट में लिखा, 'लता मंगेशकर जी से आज उनके निवास पर मिलकर प्रसन्नता हुई। उनके स्वस्थ जीवन के लिए मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं। लता जी भारत का गौरव हैं।

lata-mangeshkar-meet-president-ramnath-kovind

उनके मर्मस्पर्शी गीत हमारे जीवन में मधुरता घोलते रहे हैं। उनकी प्रेरणादायी सादगी और सौम्यता हम सबको प्रभावित करती रही है - राष्ट्रपति कोविन्द।'

 

lata-mangeshkar

वहीं लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार। आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.