बेल्जियम ग्रां प्री में जलवा दिखाने को बेताब लुइस हेमिल्टन

मेड्रिड। मर्सिडीज टीम के स्टार फॉर्मूला-1 रेसर लुइस हेमिल्टन रविवार को बेल्जियम ग्रां प्री में भाग लेंगे। हेमिल्टन इस सीजन की अपनी नौवीं जीत दर्ज करने के इरादे के साथ ट्रैक पर उतरेंगे।

ब्रिटेन के रहने वाले 34 वर्षीय हेमिल्टन ने इस सीजन में अब तक 12 रेस में से आठ में जीत दर्ज की है।

माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी हासिल करना चाहेंगे हेमिल्टन

अपने छठे विश्व खिताब के करीब पहुंच चुके हेमिल्टन अब दिग्गज रेसर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक कदम दूर हैं।

यह भी पढ़ेंः आखिरकार खुल गया जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी का राज

यह भी पढ़ेंः 'गुरु' धोनी रह गए 'गुड़' और 'चेला' विराट बनने जा रहा है 'शक्कर'

हेमिल्टन इस समय कुल 250 अंकों के साथ चालकों की अंक तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं। वह अपने टीम साथी फिनलैंड के वालटोरी बोटास से 62 अंक आगे हैं।हेमिल्टन ने चार अगस्त को हंगरी ग्रां प्री में अपनी 81वीं फॉर्मूला-1 रेस जीती थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.