एक्ट्रेस संग हुई दिल दहला देने वाली घटना! रूममेट और उसकी मां ने बुरी तरह पीटा, बाद में कांच का ग्लास उठाया और...

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री नलिनी नेगी (Nalini Negi) के साथ हाल में एक दिल दहला देनी वाली घटना हुई है। उन्होंने खुद के साथ मारपीट का एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। जी हां, एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी रूममेट रही प्रीति राणा और उनकी मां ने नलिनी पर जानलेवा हमला किया था। मारपीट के दौरान दोनों ने ग्लास से अभिनेत्री के चेहरे पर हमला किया।

 

एक्ट्रेस संग हुई दिल दहला देने वाली घटना! रूममेट और उसकी मां ने बुरी तरह पीटा, बाद में कांच का ग्लास उठाया और...

नलिनी के बताया, 'दोनों बार-बार चेहरे पर हमला कर रहे थे। मैं अभिनेत्री हूं, मेरे पेशे में चेहरे का बहुत महत्व है। इसलिए दोनों जानबूझकर मेरा चेहरा बिगाड़ने में लगी थीं।' टीवी शो 'नामकरण (Naamkaran)' में नजर आ चुकी नलिनी नेगी ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है। यह एफआईआर उन्होंने अपनी पूर्व रूममेट प्रीति राणा और उनकी मां के खिलाफ कराई है।

 

एक्ट्रेस संग हुई दिल दहला देने वाली घटना! रूममेट और उसकी मां ने बुरी तरह पीटा, बाद में कांच का ग्लास उठाया और...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नलिनी और प्रीति कुछ सालों से एक-दूसरे की रूममेट हैं। वे काफी समय से साथ ही रहती थीं। लेकिन कुछ महीनों पहले नलिनी ने घर बदलने की ठानी और वो ओशिवारा इलाके में एक 2 बीएचके घर लेकर रहने चली गईं। तब प्रीति राणा अकेली रह गईं। कुछ दिनों बाद प्रीति ने नलिनी से ओशिवारा वाले घर में कुछ दिनों तक साथ रख लेने की गुजारिश की। एक्ट्रेस ने बताया, उसने बस कुछ सप्ताह साथ रहने की बात कही तो मैंने मान लिया। मेरे पास 2 बीएचके था तो मेरी प्राइवेसी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने ये फ्लैट अपने माता-पिता के साथ रहने के लिए ‌लिया था।

एक्ट्रेस संग हुई दिल दहला देने वाली घटना! रूममेट और उसकी मां ने बुरी तरह पीटा, बाद में कांच का ग्लास उठाया और...

लेकिन उन दिनों वे लोग भी मेरी बहन के पास रहने के लिए दिल्ली गए हुए थे। 'मैंने बता दिया कि कुछ दिनों बाद मेरे माता-पिता आ जाएंगे तो तुम्हें यहां से जाना होगा। वह राजी हो गई। कुछ दिनों के बाद उसकी मां भी यहां रहने के लिए आ गई। मैंने सोचा शायद वह प्रीति की मदद के लिए यहां आई हैं। लेकिन पिछले सप्ताह अचानक वो मुझसे बहस करने लगीं। मैं जिम जा रही थी। लेकिन वो लगातार मुझे गालियां दे रही थीं। भद्दे-भद्दे कमेंट कर रही थीं।'

अभिनेत्री ने आगे बताया, 'मैंने उसे शांत रहने को कहा लेकिन उसने नहीं माना। उसने अपनी बेटी प्रीति को फोन किया और उससे मेरी काफी शिकायत की। प्रीति घर आते ही मुझ पर चिल्लाने लगी। मैंने प्रीति को पूरा मामला बताना शुरू ही किया था कि दोनों मेरे ऊपर टूट पड़ीं। प्रीत‌ि राणा की मां ने ग्लास उठाया और मेरे चेहरे पर मारने लगी। वो बार-बार मेरे चेहरे पर वार कर रही थी। मैं गिर पड़ी और दोनों मेरे ऊपर कूद पड़ीं और मुझे बहुत मारा। उन्होंने मुझे मार ही दिया था। मैं किसी तरह बची।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.