टीवी इंडस्ट्री से दूर पत्नी संग ऐसी जिंदगी जी रहे 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अर्णव सिंह रायजादा, जानें उनकी रीयल लाइफ लव स्टोरी

टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं ( iss pyaar ko kya naam doon ) के फेमस स्टार बरुन सोबती ( barun sobti ) आज देश के टॅाप टीवी स्टार्स में से एक हैं। आज उनका जन्मदिन है। करोड़ों लड़कियां उनकी दीवानी हैं। शो 'इस प्यार को क्या नाम दूँ' से बरुन इतना फेमस हो गए थे कि उनकी फैन फॅालोइंग रातों-रात बढ़ गई थी।

टीवी इंडस्ट्री से दूर पत्नी संग ऐसी जिंदगी जी रहे हैं 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अर्णव सिंह रायजादा, जानें उनकी रीयल लाइफ लव स्टोरी

शो को खत्म हुए कई साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी लोगों के जहन में लीड कैरेक्टर हॉट और चार्मिंग अर्णव सिंह रायजादा का किरदार बसा हुआ है।

 

टीवी इंडस्ट्री से दूर पत्नी संग ऐसी जिंदगी जी रहे हैं 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अर्णव सिंह रायजादा, जानें उनकी रीयल लाइफ लव स्टोरी

इस शो को आज भी कोई नहीं भूल पाया है। लेकिन शादी के बाद से बरुन टीवी की दुनिया से दूर होते नजर आए। बीते दिनों ही वह एक बच्ची के पिता बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'सिफत' रखा है। बरुन सोबती और उनकी पत्नी पश्मीन की शादी साल 2010 में हुई थी। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद बरुन ने पश्मीन से शादी की। वैसे बता दें कि बरुन ने न सिर्फ टीवी की दुनिया बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है।

 

टीवी इंडस्ट्री से दूर पत्नी संग ऐसी जिंदगी जी रहे हैं 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अर्णव सिंह रायजादा, जानें उनकी रीयल लाइफ लव स्टोरी

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'मैं और मिस्टर राइट' के जरिए की और वह बॉलीवुड में भी अच्छा नाम कमाने में कामयाब हो गए लेकिन फिर उन्होंने वापस टीवी की ओर रुख ले लिया। अब बरुन टीवी और बॅालीवुड से दूर अपनी पत्नी के साथ समय बिता रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.