रैगिंग के डर से मेडिकल विवि के 150 छात्रों ने कराया मुंडन
Ragging Case : उत्तर प्रदेश के सैफई स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (Uttar Pradesh University of Medical Sciences) में पहुंचे 150 से अधिक नए छात्रों को रैगिंग (Ragging) के कारण अपने सिर का मुंडन कराना पड़ गया। रैगिंग के इस कथित मामले में छात्रों को मुंडन कराकर विश्वविद्यालय परिसर में परेड कराई गई। परिसर में मुंडन किए छात्रों द्वारा की जा रही परेड की एक वीडियो क्लिप मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
नया दाखिला लेकर पहुंचे इन छात्रों को बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के एक दृश्य ‘हुजूर तोहफा कबूल है’ की तरह झुककर गुनगुनाने के लिए कहा गया था। विश्वविद्यालय के कुलपति राज कुमार ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सैफई पूर्व मुख्यमंत्रियों और समाजवादी पार्टी के नेताओं मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का पैतृक गांव है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा हालांकि रैगिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके शिक्षण संस्थानों में अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment