आखिर इमरान खान के साथ अमरीका क्यों पहुंचे पाक सेना प्रमुख और ISI चीफ ?

लाहौर। प्रधानमंत्री इमरान खान अपने अमरीकी दौरे में सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और आईएसआई (इंटरसर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को साथ ले गए हैं। पीएम के साथ इन दोनों का होना इस बात की ओर इशारा करता है कि अमरीका अब हर स्तर पर पाकिस्तान की जवावदेही तय करना चाहता है।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस बार अमरीका को आश्वस्त करने अपने साथ अहम सदस्यों को साथ लेकर आए है। दरअसल पाकिस्तान की छवि एक ऐसे राष्ट्र की होती जा रही है जहां पर जमूहिरियत की जगह तानाशाही हावी होती जा रही है। इस मिथक को तोड़ने के लिए पाकिस्तान ने इस बार सेना और खुपिफया विभाग को अपने साथ रखा है।

ट्रंप-इमरान मीटिंग: दबाव में पाक पीएम, अमरीका से संबंध सुधारना होगी बड़ी चुनौती

imran

पाक नीतियां बदले तो सुधार संभव

इस तीन दिवसीय यात्रा में पाक पीएम इमरान के लिए चुनौती है कि वह अमरीका को यह विश्वास दिलाए कि जिन समझौते पर सहमत होगा वह उसे पूरा करके दिखाएगा। दरअसल इमरान खान को वाइट हाउस आने का निमंत्रण देकर अमरीका, पाकिस्तान को यह संदेश देना चाहता हैं कि अगर पाकिस्तान की नीतियों में सुधार आता है तो अमरीका से उसके संबंधों में सुधार आएगा। अमरीका ने जनवरी 2018 में पाकिस्तान की सुरक्षा सहायता रोक दी थी और अभी तक इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

अमरीका: फिर शर्मसार हुए पाक पीएम इमरान, भाषण के दौरान लगे पाकिस्तान विरोधी नारे

चरमपंथ ट्रंप प्रशासन की मुख्य चिंताओं में

दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान के साथ-साथ चरमपंथ ट्रंप प्रशासन की मुख्य चिंताओं में से हैं। वह अफगानिस्तान में सक्रिय तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पर पर निर्णायक कार्रवाई करना चाहता है। ट्रंप प्रशासन जानता है कि पाक में सेना के समर्थन के बिना किसी भी बड़े फ़ैसले को लागू नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान में चुनी हुई सरकार और सेना के बीच एक तरह का अलगाव रहा है।

 

imran

सरकार और सेना दोनों जवाबदेह बन सके

इमरान खान अपने इस दौरे के दौरान अमरीकी रक्षा मंत्री पैट्रिक एम शनहान,जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की। इमरान खान के साथ इस बातचीत के दौरान उनके सेना प्रमुख और आईएसआई के प्रमुख थे। पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा और आईएसआई प्रमुख हमीद को साथ बिठाकर अमरीका उनसे ठोस आश्वासन चाहता है ताकि भविष्य में सरकार और सेना दोनों जवाबदेह बन सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.