सोनाक्षी की नहीं हो रही मुश्किलें कम, अब 'शानदानी शफाखाना' को लेकर मिला नोटिस

'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्हा पर 24 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। लेकिन सोनाक्षी ने ऐसे किसी मामले को सिरे से खारिज कर दिया था। अब सोनाक्षी अपनी आगामी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' को लेकर विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, दिल्ली के सेक्सोलॉजिस्ट डॉ विजय एबॉट ने हाईकोर्ट में स्टे ऑर्डर सूट फाइल किया है जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

Sonakshi Sinha

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. विजय ने सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन को एक लेटर भेजा है। ये लेटर डॉ विजय के एडवोकेट सिंह एंड एसोसिएट्स ने भेजा है। 18 जुलाई को लिखे गए इस लेटर में कहा गया है कि डॉ विजय के पिता डॉ हकीम हरि किशन लाल के मशहूर और ख्यातिप्राप्त पारंपरिक खानदानी शफाखाना का अवैध तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा डॉ हकीम की तस्वीर का भी अवैध रूप से फिल्म के ट्रेलर में इस्तेमाल किया गया है। जो कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करता है। बता दें कि डॉ विजय, मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉ हकीम हरी किशनलाल के बेटे हैं।

Sonakshi Sinha

सेक्सोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगी सोनाक्षी
आने वाली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में सोनाक्षी सिन्हा एक सेक्सोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगी। जो 'खानदानी शफाखाना' नाम का एक क्लीनिक चलाती दिखेंगी। हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि टी-सीरीज और शिल्पी को इस फिल्म का टाइटल बदलना होगा या फिर इस मामले में कोर्ट कोई और कार्यवाई करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.