पाकिस्तान: जिला अस्पताल में महिला ने किया सुसाइड अटैक, धमाके में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

इस्लामााबाद। पाकिस्तान से एक बड़े बम धमाके की खबर आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक डेरा इस्माइल खान के एक अस्पताल में आत्मघाती महिला हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। जिला हेडक्वाटर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के पास हुए इस सुसाइड बम हमले में 3 पुलिसवालों की मौत हुई है।

महिला हमलावर ने अंजाम दिया आत्मघाती धमाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके में 8 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमलावर का निशाना अस्पताल के मरीज और कर्मचारियों समेत ट्रॉमा सेंटर में आने-जाने वाले लोग भी थे। धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल ब्लास्ट की जगह पर पहुंच गए। घटाना पर जानकारी देते हुए DIG इफ्तेखार शाह ने बताया कि ये एक आत्मघाती धमाका था, जिसे एक महिला ने अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया घायलों की हालत बेहद नाजूक है। आनेवाले समय में मरने वालों की संख्या में बढ़ सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.