अमरीका: संसदीय समिति ने निकाली ट्रंप के दावे की हवा, कहा- पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है हाफिज सईद

वाशिंगटन। हाफिज सईद की गिरफ्तारी को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर कर इसे पाकिस्तान पर अमरीकी दबाव का नतीजा बताया। मगर कुछ की घंटों बाद ट्रंप की प्रतिक्रिया पर विदेश मामलों की कमेटी ने ही सवाल उठा दिए। यूनाइटेड स्टेट्स हाउस की स्थाई संसदीय समिति ने दावा किया कि आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख इससे पहले पाकिस्तान में खुलेआम घूमता दिखाई दिया है।

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दो साल का प्रेशर काम आया

 

 

 

hafiz saeed

समित ने ट्रंप के दावे की हवा निकालते हुए कहा कि पाकिस्तानी सरकार एक दशक से सईद का साथ दे रही थी और अमरीका ने पिछले दो वर्षों से पाकिस्तान पर आतंकवादी को नाकाम करने का दबाव बना रही है। समिति विदेश नीति कानून और अमरीकी निगरानी के लिए जिम्मेदार है। ट्रंप के ट्वीट को खारिज करते हुए समिति ने कहा कि सभी को इंतजार करना चाहिए जब तक कि सईद वास्तव में अपराधों के लिए दोषी नहीं ठहराया जाता है।

पाक पीएम इमरान खान की अमरीका यात्रा से पहले कहीं ड्रामा तो नहीं है हाफिज की गिरफ्तारी

ट्रंप ने अपने ट्वीट पर कहा था कि कि Mumbai attacks के 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड Hafiz Saeed को आखिरकार दबोच लिया गया है। आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद को जेल भेजा गया है। उन्होंने लिखा कि दस साल तक खोजने करने के बाद, मुंबई आतंकी हमलों का तथाकथित मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे खोजने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत दबाव डाला गया था।

 

hafiz saeed

टेरर फंडिंग केस में हुई गिरफ्तारी

बुधवार को पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी इकाई ने बुधवार को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान की आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) ने हाफिज को उस समय गिरफ्तार किया जब वह टेरर फंडिंग से संबंधित एक मामले में अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.