मुंबई में आफत की बारिश, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ( mumbai rains ) में एक बार फिर बारिश का कहर जारी है। मुंबई में देर रात हुई भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। पानी भरने से खड़ी हुई वाटर लॉगिंग की समस्या ने लोगों को आफत में डाल दिया।

 

हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही मुंबई में मूसलाधार बारिश ( Mumbai Rains ) का अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं, सड़कों पर जलभराव से बाधित यातायात और बारिश के चलते लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को सामने खड़ी हो गई है।

 

वहीं, देर रात हुई मूसलाधार बारिश ( Mumbai Rains ) की वजह से हिंदमाता क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया। यहां दूर—दूर तक पानी ही पानी दिखाई दिया। ऐसे में वृहत मुंबई इलाकों में हालात बद से बदतर दिखाई दिए।

 

 

हालांकि यहां वृहत मुंबई नगरपालिका कारपोरेशन ( BMC ) ने बारिश को ध्यान में रखते हुए कुछ अस्थाई इंतजाम जरूर किए थे, लेकिन सड़कों पर खुले पड़े मैनहोल लोगों के जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं।

 

 

इसके साथ ही उत्तरखांड में भी मौसम विभाग ने बारिश ( Mumbai Rains ) का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के भीतर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोढ़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में मूसलाधार बारिश की प्रबल संभावना है।

 

उत्तराखंड के अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों में बारिश ( Mumbai Rains ) का येलो अलर्ट जारी किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.