कश्मीर पर ट्रंप के बयान से कई अमरीकी सांसद नाराज, कहा-मोदी ऐसा प्रस्ताव कभी नहीं दे सकते

वाशिंगटन। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से खास बातचीत के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर अपना बयान देकर सबको चौंका दिया है। उनका कहना था कि कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए भारत ने भी उनसे गुहार लगाई है। इस बयान को लेकर अमरीका में विपक्षी पार्टी के नेता इसे गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक बयान करार दिया है।

इमरान खान को बड़ा झटका, वाइट हाउस के अधिकारिक बयान में कश्मीर का जिक्र नहीं

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ब्रैड शेरमन का कहना है कि ट्रंप की यह प्रतिक्रिया बचकाना और सच्चाई से कोसो दूर है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत तीसरे पक्ष को शामिल नहीं करना चाहता है। उन्होंने का सभी जानते है कि भातीय पीएम नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं चाहेंगे। गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी ने भी मध्यस्थता की बात कही थी।

पकड़ा गया ट्रंप का झूठ, अमरीका ने माना द्विपक्षीय वार्ता से निकलेगा कश्मीर मुद्दे का हल

झूठ बोलकर पलटे अमरीकी राष्ट्रपति

दरअसल, इमरान खान से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री मोदी से दो हफ्ते पहले मिला थे और इस मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि आप मध्यस्थता करेंगे। ट्रंप ने बताया कि मोदी ने कहा था कि बहुत सालों से ये विवाद चल रहा है। वो मुद्दों का हल चाहते हैं और आप भी इसका हल चाहते हैं। ट्रंप ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इस मुद्दे में मध्यस्थता करके खुशी होगी। दो बेजोड़ देशों के लिए जिनके जबरदस्त नेता हैं, इस समस्या का हल खोजना असंभव नहीं है।'

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.