डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने किया खारिज, कश्मीर मुद्दे पर कभी नहीं मध्यस्थता की पेशकश

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर आए डोनाल्ड ट्रंप के बयान का भारत ने खंडन किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान के साथ केवल द्विपक्षीय बातचीत ही कर सकता है।

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर पर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। इस मुद्दे पर किसी थर्ड र्पाी को इस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा। आपको बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर उनसे मदद मांगी थी।

 

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पाक प्रधानमंत्री इमरान खान अमरीका के दौरे पर हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी का गंभीरता से संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो अमरीका कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।

 

 

India-Pakistan

रवीश कुमार ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के संबंध में अमरीकी राष्ट्रपति से कोई अनुरोध नहीं किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने कई ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा की जाती है।

India-Pakistan

विदेश मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत केवल तभी संभव है, जब वह सीमा पार आतंकवाद को जड़ से खत्म करता है। विदेश मंत्रालय ने शिमला समझौता और लाहौर घोषणा का हवाला देते हुए कहा कि इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच केवल द्विपक्षीय रूप से सभी मुद्दों को निपटाने का आधार प्रदान किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.