कश्मीर पर ट्रंप के बयान ने पाक मीडिया में बढ़ाई हलचल, इमरान की इस तरह हो रही है तारीफ

इस्लामाबाद। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता का शगुफा छोड़कर पाक मीडिया में हलचल बढ़ा दी है। बुधवार को पाक मीडिया में आईं खबरों में कश्मीर मुद्दा हावी रहा। पाकिस्तान की खस्ताहाल हालत को देखते हुए इमरान की यात्रा से क्या हासिल हुआ इस पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं हुई।

अमरीकी विदेश मंत्री से मिले इमरान खान, पोम्पियो ने आतंकवाद पर की दो टूक बात

 

imran

गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के पीएम इमरान खान तीन दिवसीय दौरे पर अमरीका पहुंचे। इस दौरान ट्रंप से बातचीत के दौरान उन्होंने कश्मीर के मुद्दे का हल निकालने के लिए अमरीका को सामने आने की गुहार लगाई। इस पर ट्रंप ने मध्यस्थता का राग छेड़ दिया। ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तान के हर मीडिया चैनल और अखबार में कश्मीर मुद्दे को प्रमुखता से लिया गया।

ट्रंप के बयान से भड़का अफगानिस्तान, अमरीका से मांगी सफाई

 

यहां के राष्ट्रीय उर्दू अखबार की टॉप हेडलाइन में ट्रंप की मध्यस्थता वाली खबर रही। पाक के प्रमुख अखबार डॉन में क्या कश्मीर में मध्यस्थता पसंद है: ट्रंप जैसी हेडलाइन को लगाया गया। वहीं एक्सप्रेस ट्रीब्यून में ट्रंप ने कश्मीर में मध्यस्थता की पेशकश की जैसी हेडलाइन को लगाया गया। इस कड़ी में मीडिया ने इमरान खान की यात्रा को सफल बताया है। वहीं पाक की विपक्षी पार्टियों ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया हैै।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.