अफगानिस्तान में कंधार-हेरात हाईवे पर विस्फोट, 34 लोगों की मौत

काबुल। बुधवार सुबह जबरदस्त बम धमाके से अफगानानिस्तान एक बार फिर दहल उठा। अफगानिस्तान में हेरात-कंधार हाईवे पर बुधवार सुबह हुए एक बम विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। टोलो न्यूज के मुताबिक इस खबर की पुष्टि अफगानिस्तान के अधिकारियों द्वारा की गई है।

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में करीब 21 लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल इस बारे में और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

एक सप्ताह में 11वां धमाका

बीते एक सप्ताह में अफगानिस्तान में यह 11वां धमाका है। अभी तीन दिन पहले 28 जुलाई को अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के राजनीतिक कार्यालय को निशाना बना कर एक बड़ा विस्फोट किया गया था। यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिये प्रचार अभियान शुरु हुआ है।

 

जारी है घटना की जांच

बुधवार को हुए हाइवे ब्लास्ट की किसी संगठन ने जम्मेदारी नहीं ली है। सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस घटना में करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें हेरात के सेना अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अधिकारियों ने भी इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है। हेरात के जिला पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हेरात-कंधार राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक बम विस्फोट में कम से कम 34 लोग मारे गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.