Rajasthan University B.A.Part 1st, 2nd Result 2019 जारी, सीधे यहां से करें डाउनलोड
rajasthan university B.A.Part 1st, 2nd Result 2019 : राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष सत्रांत परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी अपना Uniraj B.A.Part 1st Result और Uniraj B.A.Part 2nd Result डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.result.uniraj.ac.in पर जाएं। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीए फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का रिजल्ट सर्वर में गड़बड़ी के चलते थोड़ा देरी से जारी किया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर रिजल्ट और सेकंड ईयर रिजल्ट 2019 यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जारी किया गया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए निचे गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Rajasthan University B.A.Part 1st, 2nd Result 2019 के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीए, बीए फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर और थर्ड ईयर वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन मार्च- अप्रैल महीने में किया था। राजस्थान यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों की परीक्षा में 20 हजार से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते बनाकर बड़ी सख्ती बरती थी। विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम में देरी का कारण लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा स्थगित होना भी रहा है।
Rajasthan University B.A.Part 1st, 2nd Result 2019 ऐसे करें चेक
राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं।इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक में से संबंधित पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नई टैब में रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें। रोल नंबर भरकर सबमिट करने के साथ ही मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment