राजस्थान : इसी सत्र से पत्रकारिता और लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश
Haridev Joshi Journalism University : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी (Higher education Minister Bhanwar Singh Bhati ) ने बताया कि सरकार ने हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Haridev Joshi Journalism University) में कुलपति की नियुक्ति के साथ ही जमीन आवंटन कर बजट जारी कर दिया है। इसी सत्र में पत्रकारिता के स्टूडेंट्स को इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉ यूनिवर्सिटी (Law university) में भी इसी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, विश्वविद्यालयों में आर्थिक पिछड़ा वर्ग की सीटें नहीं बढऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सीटें बढ़ाने के लिए सहमति दी जा चुकी है। जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों में सीटें बढ़ा दी जाएंगी।
शिविरा की तर्ज पर ‘आकाशि’ कैलेण्डर लॉन्च
स्कूल शिक्षा विभाग के मासिक कैलेण्डर शिविरा की तर्ज पर अब उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने ‘आकाशि’ कैलेण्डर लॉन्च किया है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इस कैलेण्डर में हर महीने आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार ही सरकारी कॉलेज सह-शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment