मजबूरी या शौक, क्या है पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के ड्राइवर बनने का राज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पेशे से क्रिकेटर रहे हैं और अब राजनीति के मैदान में चौके-छक्के जड़ रहे हैं। लेकिन इन दिनों ऐसा लगता है कि इमरान खान को राजनीति के पिच में खेलना रास नहीं आ रहा है। तभी तो वह आजकल विदेशी मेहमानों के स्वागत में खुद को ड्राइवर बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं।
अब विदेशी मेहमानों के स्वागत में खुद ड्राइवर बन जाना इमरान खान का शौक है या मजबूरी ये तो वे खुद ही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया में लोग जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
पाकिस्तान: डिबेट शो बन गया जंग का मैदान, पैनलिस्टों में हुई जमकर मारपीट
यदि हम पाक पर भारत के सख्त रवैये के नजरिए से या फिर पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए बात करें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इमरान खान के पास विदेशी मेहमानों के स्वागत में ड्राइवर बनने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा है।
कतर के अमीर के स्वागत में बने ड्राइवर
दरअसल, बीते दिनों कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ( Sheikh Tamim Bin Hamad Al Thani ) दो दिनों के पाकिस्तान दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचे। इस दौरान अमीर शेख को रिसीव करने के लिए इमरान खान खुद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
सबसे हैरानी की बात यह है कि मेहमान का स्वागत करने के बाद इमरान खान खुद एक ड्राइवर बन गए और अमीर की गाड़ी को ड्राइव करते हुए वे प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचे। इमरान खान ने नूर खान एयरबेस ( Nur Khan Airbase ) में व्यक्तिगत रूप से अमीर की अगवानी करते हुए उन्हें काले रंग की मर्सिडीज में पीएम हाउस तक पहुंचाया।
कतर ने पाक के साथ $3 बिलियन निवेश का किया करार, $9 बिलियन तक पहुंची आर्थिक साझेदारी
इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग इमरान खान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शायद ये दुनिया के सबसे महंगे ऊबर ड्राइवर हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को नई नौकरी मिल गई है। वह अरब के राजकुमारों के लिए अक्सर ड्राइवर बनते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने तो इमरान खान को 'Chauffeur in Chief' की उपाधि दे डाली।
बता दें कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब इमरान खान विदेशी मेहमानों के लिए ड्राइवर बने हों। इससे पहले जब पाकिस्तान दौरे पर सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इस्लामाबाद पहुंचे तो इमरान खान ने खुद ड्राइव करते हुए उन्हें पीएम आवास तक पहुंचाया था।
In other important news, prime minister of Pakistan was chauffeuring the Emir of Qatar in Islamabad. pic.twitter.com/spUJFsb8J3
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 22, 2019
Chauffeur in chief. https://t.co/AmEhdeT0R7
— shrey (@shreyanshrathi) June 23, 2019
After MBS of #SaudiBarbaria, IK is chauffeuring another foreign dignitary. At this rate, he can have his own premium ride service. https://t.co/QdUrAgLTvM
— Canary Trap (@canarytrap) June 23, 2019
In other important news, prime minister of Pakistan was chauffeuring the Emir of Qatar in Islamabad. pic.twitter.com/spUJFsb8J3
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 22, 2019
Pakistan has elected a prime driver😂
— ashaadbhooti (@SomaariSiddha) June 23, 2019
He is international uber driver.
— A (@being_Indian__) June 23, 2019
Pakistan has elected a prime driver😂
— ashaadbhooti (@SomaariSiddha) June 23, 2019
Tumhara PM hamesha driving hi karte rehta hai, Driver hi ban jata jayada paise milte.. Btw my family is in search of a Driver 😌
— Kaustubh Sinha (@kaustubh__sinha) June 23, 2019
Ola Uber services started in Pakistan?
— आनंद दिक्षीत (@StrayNomad) June 23, 2019
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment