अमरीकी राष्ट्रपति का निजी पत्र पाकर गदगद हुए किम, ट्रंप के साहस को सराहा

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक निजी पत्र मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम ने इस पत्र को उत्कृष्ट बताया और कहा कि वह दिलचस्प सामग्री पर गंभीरता से चिंतन करेंगे। उन्होंने ट्रंप के असाधारण साहस की भी प्रशंसा की। इस महीने की शुरुआत में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने कहा था कि उन्हें उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग उन ( Kim Jong Un ) से एक 'सुंदर' पत्र मिला है। ट्रंप ने उस दौरान मीडिया को बताया था कि उन्हें किम की ओर से उन्हें 'बहुत अच्छा' पत्र मिला है।

व्हाइट हाउस ने भी कोई टिप्पणी नहीं की

अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया था कि किम को ट्रंप का पत्र कब या कैसे मिला। इस पर व्हाइट हाउस ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है। गौरतलब है कि फरवरी में किम और ट्रंप के बीच वियतनाम में एक बैठक के बिना समझौते के बाद अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता गतिरोध पर पहुंच गई है। ट्रंप और किम एक सौदे तक पहुंचने में विफल होने के बाद से महीनों में देशों के बीच यह पहला बड़ा विकास है।

ईरान ने अमरीकी ड्रोन को मार गिराए जाने का वीडियो किया जारी

 

trump

US-Iran Tension: ड्रोन अटैक के बाद दहशत में वैश्विक एयरलाइन्स, कई कंपनियों ने बदला रास्ता

ट्रंप और किम के बीच दो बार हो चुकी है मुलाकात

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के बीच दो बार मुलाकात हो चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप और किम पहली बार 12 जून 2018 को सिंगापुर में मिले थे। उसके बाद दोनों नेताओं की मुलाकात 28 फरवरी 2019 को वियतनाम की राजधानी हनोई में हुई थी।

हालांकि इन दोनों दौर की वार्ता के बाद कुछ हासिल नहीं हुआ और अविश्वास के चलते इन दोनों नेताओं की वार्ता टूट गई थी। अमरीकी पक्ष का कहना है कि वह उत्तर कोरिया से परमाणु हथियारों का खात्मा करने की मांग करता रहा है। वहीं उत्तर कोरिया की जिद थी कि अमरीका पहले उस पर लगे प्रतिबंधों को हटाए।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.