Header Ads

भूकंप से थरथराया इं​डोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में भूकंप के झटके

जकार्ता। भूकंप के झटकों से इंडोनेशिया सोमवार को थरथरा गया। पूर्वी तिमोर में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र बांदा सागर की 214 किलोमीटर की गहराई में था। वर्तमान में सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के भी कई शहरों को खाली करा लिया गया है। यहां पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े और सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगे। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

आतंकी मौलाना मसूद अजहर के मारे जाने का दावा, सैन्य अस्पताल में बड़ा बम धमाका

 

सुनामी के खतरे से बाहर इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के मशहूर शहर बाली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया से दूर ऑस्ट्रेलिया के शहर डार्विन में भी भूकंप आया। भूकंप के केंद्र से 700 किमी दूर डार्विन में लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे। यहां भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

शुरूआत में भूकंप की तीव्रता 7.2 थी, लेकिन बाद में इसकी तीव्रता 7.5 आंकी गई। भूकंप का केंद्र समुद्र से 220 किमी की गहराई में था। भूकंप के केंद्र की गहराई काफी नीचे है, इसलिए सुनामी के खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.