PatrikaNews@9AM: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण में शामिल होंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने स्वीकार किया शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जाएंगी दिल्ली
मीडिया से बातचीत करते हुए दी निर्णय की जानकारी, कहा- यह औपचारिक कार्यक्रम
2-दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर आज JDU की बैठक
आज दिल्ली में जदयू संसदीय दल की बैठक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लेंगे भाग
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में बिहार में लोकसभा चुनाव की समीक्षा होगी
मोदी की अगुआई में बन रही नयी सरकार में शामिल होने के बारे में भी औपचारिक फैसला लिया जाएगा
3- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, इलाके में अभी छिपे हैं 5 आतंकी
इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को मारा था
कुलगाम के ताजिपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन
4- RO को लेकल एनजीटी का सरकार को आदेश
जहां पानी ज्यादा खारा नहीं, वहां RO बैन करे सरकार- एनजीटी
ट्रिब्यूनल ने सरकार से इस संबंध में नीति बनाने की भी बात कही है
‘60 फीसदी से ज्यादा पानी देने वाले आरओ के इस्तेमाल की ही मंजूरी दी जाए'
5- कॉस्ट घटाने के लिए जियो में छटनी
कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स और परमानेंट स्टाफ में भी की गई कमी
कंपनी ने लगभग 5,000 लोगों की छंटनी की, इनमें से करीब 600 परमानेंट एंप्लॉयी थे
मैनेजरों को टीम का साइज कम करने का आदेश, एडमिनिस्ट्रेशन, सप्लाई चेन, फाइनैंस पर असर
6- आसान बनेगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा का सफर
2400 मीटर लंबे 4 लेन वाले रोड का प्रस्ताव पास
ग्रेनो के एलजी चौक से नोएडा सेक्टर 146/147 तक आने के लिए राहत
लोगों को परी चौक होते हुए 12 किमी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा
7- नेवी चीफ नियुक्ति विवाद पर सुनवाई आज
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने मेरिट आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुए यह चयन किया है
पद के लिए वरिष्ठतम अधिकारी की नियुक्ति की जाने वाली परंपरा नहीं अपनाई
8-अपने दूसरे कार्यकाल में वैश्विक नेताओं के साथ PM मोदी की होगी पहली मुलाकात
सम्मेलन से अलग चीन और रूस के राष्ट्रपति से मिलेंगे मोदी, लेकिन पाक PM से नहीं
अनौपचारिक तौर पर यहां हाथ मिलाते दिख सकते हैं PM मोदी और इमरान खान
हाल ही में पाक PM इमरान खान ने मोदी को चुनाव जीत के बाद दी थी बधाई
9- चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुसलमानों की और बढ़ी मुश्किल
रमजान के महीने में रोजा के समय परेशान करते हैं चीन के अधिकारी
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक सूर्यास्त से पहले खाने पर करते हैं मजबूर
मुस्लिम दुकानदारों से जबरन दिनभर खुलवाई जाती हैं उनकी दुकानें
10- राहुल-धोनी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को हराया
केएल राहुल ने नंबर 4 पर शतक जड़कर मजबूत किया दावा
एमएस धोनी ने भी जड़ा शतक, 78 बॉल में ठोके 113 रन
बोलिंग में चमके स्पिनर, कुलदीप-चहल ने झटके 3-3 विकेट
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment