वर्ल्ड कप से पूर्व ODI रैंकिंग में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टॉप पर, टीमों में इंग्लैंड आगे

लंदन। क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। हालांकि ये दोनों ही देश अब तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत सके हैं। इस बार प्रदर्शन और परिस्थितियां इन दोनों टीमों के पक्ष में हैं जो इन्हें वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत दावेदार बनाती हैं।

वर्ल्ड कप के दौरान एक और अहम चीज होगी जिस पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी होंगी। वो होगी कौनसा खिलाड़ी या टीम आईसीसी रैंकिंग में किसी स्थान पर है। तो चलिए आज इसी पर बात करते हैं। हम आपको बताते हैं आईसीसी रैंकिंग की ताजा स्थिति के बारे में।

बात करें वर्ल्ड कप से पूर्व आईसीसी ओडीआई रैंकिंग की तो बल्लेबाज़ी ( विराट कोहली ) और गेंदबाज़ी ( जसप्रीत बुमराह ) दोनों ही वर्ग में भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर हैं। वहीं टीम रैंकिंग की बात करें तो इंग्लिश टीम नंबर वन के साथ अपनी वर्ल्ड कप दावेदारी पेश कर रही है।

टॉप टेन टीम रैंकिंग-

रैंकिंग टीम रेटिंग
01 इंग्लैंड 125
02 भारत 121
03 साउथ अफ्रीका 115
04 न्यूजीलैंड 113
05 ऑस्ट्रेलिया 109
06 पाकिस्तान 94
07 बांग्लादेश 90
08 वेस्टइंडीज 77
09 श्रीलंका 76
10 अफगानिस्तान 63

टॉन टेन बल्लेबाज़ः

रैंकिंग बल्लेबाज़ देश रेटिंग अंक
01 विराट कोहली भारत 890
02 रोहित शर्मा भारत 839
03 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 831
04 शाई होप वेस्टइंडीज 808
05 क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका 803
06 फाफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका 801
07 बाबर आजम पाकिस्तान 788
08 जोए रूट इंग्लैंड 782
09 फखर जमान पाकिस्तान 758
10 मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 750

टॉन टेन गेंदबाज़ः

रैंकिंग गेंदबाज़ देश रेटिंग अंक
01 जसप्रीत बुमराह भारत 774
02 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 759
03 राशिद खान अफगानिस्तान 726
04 इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका 703
05 कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 702
06 पेट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 694
07 कुलदीप यादव भारत 689
08 युजवेंद्र चहल भारत 680
09 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 657
10 मुजीब जदरान अफगानिस्तान 651


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.