INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम को SC से बड़ा झटका, 10 करोड़ वापस दिलाने वाली याचिका खारिज

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को INX मीडिया केस मामले में सुनवाई के बाद पूर्व वित्‍त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम की याचिका खारिज कर दी। इसे कार्ति चिदंबरम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में कहा कि कार्ति अगर पुराने मामले के दस करोड़ वापस चाहते हैं तो कोर्ट रिफंड कर देगा लेकिन मई और जून में विदेश जाने के लिए दस करोड़ की सुरक्षा राशि को बढ़ाकर 20 करोड़ कर देगा।

 

विदेश यात्रा की शर्त के रूप में रुपए जमा करवाई थी

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की 10 करोड़ रुपए जारी करने की मांग संबंधी याचिका पर विचार करने से मना कर दिया है। कार्ति ने यह राशि रजिस्ट्री के साथ विदेश यात्रा की शर्त के रूप रुपए में जमा करवाई थी। सीजेआई ने उनकी याचिका पर विचार करने से इंकार करते हुए खारिज कर दिया है।

भाजपा नेता राहुल सिन्‍हा का बड़ा बयान, एक साल के अंदर हो सकता है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव

निर्वाचन क्षेत्र पर ध्‍यान दें

सीजेआई रंजन गोगोई ने बुधवार को पैसे वापस दिलाने वाली याचिका सुनवाई करने से पहले कार्ति चिदंबरम से कहा कि बेहतर यही होगा कि आप अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान दें।

मेडिकल छात्रा पायल तड़वी मामले में मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीनों आरोपी डॉक्‍टर गिरफ्तार

 

ईडी और सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं कार्ति

आपको बता दें कि कार्ति चिदंबरम आपराधिक मामलों में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मई महीने की शुरुआत में अमरीका, जर्मनी और स्पेन जाने की इजाजत मांगी थी, जिसके लिए उन्हें कोर्ट से अनुमति मिल गई थी।

खेलें पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://bit.ly/2QrkVMq पर विजिट करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.