Hyundai Venue को घर ले जाने के लिए 6.5 लाख नहीं देनी होगी ये कीमत, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमत

नई दिल्ली: hyundai venue के साथ ही हुंडई ने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा । अपने हाईटेक फीचर्स के जरिए इस कार ने कस्टमर्स के दिल में अपनी खास जगह बना ली है। यही वजह है कि बुकिंग ओपन के 24 घंटे के अंदर ही इस कार को 2000 से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया। 10 रंगो में 3 इंजन वेरिएंट्स के साथ पेश की गई इस कार को कंपनी ने 6.5 लाख रूपए ( एक्स शोरूम ) कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.10 लाख तक जाएगी ।

नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई Range Rover Sport, 7.1 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की स्पीड

Hyundai Venue की शुरूआती कीमत नहीं है 6.5 लाख-

आपको बता दें कि अगर आप हुंडई वेन्यू को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि इस कार को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 6.5 लाख रूपए नहीं बल्कि कम से 1 लाख रूपए एक्सट्रा खर्च करने पर ही ये कार घर ले जा पाएंगे। इसका बेस वेरिएंट खरीदने पर आपको इस कार के लिए ऑन रोड प्राइस ( hyundai venue on road price ) करीब 7.34 लाख रुपए पड़ेगा। इसीलिए आज हम आपको कार खरीदने पर किस मद पर कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा सारी जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आप बिना कंफ्यूजन के अपने बजट और जरूरत के हिसाब से अपनी hyundai Venue खरीद सकें।

Hyundai Venue Effect : अब नए अवतार में आएगी Ford EcoSport. इन खूबियों से होगी लैस

venue

वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन (1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल) दिए गए हैं। 6 वेरियंट लेवल- E, S, SX, SX+, SX ड्यूल टोन और SX(O) में उपलब्ध यह एसयूवी शानदार फीचर्स से लैस है।

जानें हर वेरिएंट की ऑन रोड कीमत-

  Venue E Venue S Venue E डीजल Venue S 1 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट Venue S डीजल Venue S 1 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट
Ex Show room price 6.5 लाख रुपए 7.20 लाख रुपए 7.75 लाख रुपए 8.21 लाख रुपए 8.45 लाख रुपए 9.35 लाख रुपए
Insurance 38,784 रुपए 41,934 रुपए 44,409 रुपए 46,479 रुपए 47,559 रुपए 51,609 रुपए
RTO amount 56, 875 रुपए 63000 रुपए 67,812 रुपए 71,837 रुपए 73,937 रुपए 81,812 रुपए
estimated On Road Price * 7.46 लाख रुपए 8.25 लाख रुपए 8.87 लाख रुपए 9.39 लाख रुपए 9.66 लाख रुपए 10.68 लाख
  Venue SX पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल Venue SX डीजल Venue SX ( O ) पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल Venue SX ( O ) डीजल Venue SX ( O ) पेट्रोल वेरिएंट ऑटोमैटिक
Ex Show room price 9.54 लाख रुपए 9.78 लाख रुपए 10.60 लाख रुपए 10.84 लाख रुपए 11.10 लाख रुपए
Insurance 52,463 रुपए 53,544 रुपए 57,234 रुपए 58,314 रुपए 59,506 रुपए
RTO amount 83,475 रुपए 85,575 रुपए 1.32 लाख रुपए 1.35 लाख रुपए 1.38 लाख रुपए
estimated On Road Price* 10.9 लाख रुपए 11.17 लाख रुपए 12.6 लाख रुपए 12.89 लाख रुपए 13.2 लाख रुपए


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.