कंगना की बहन रंगोली ने मोदी लहर पर दिया रिएक्शन, कहा- व्यक्ति विशेष नहीं जीता...

लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन एकबार फिर से सरकार बनाते हुए दिख रहा है। बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं और सभी कार्यकर्ता जश्न मना रहे है। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी पार्टी को बधाई दे रहे है। बॉलीवुड फिल्ममेकर मधुर भंडारकर और कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सहित कई सेलेब्स ने बधाई दी है।

 

Rangoli Chandel

मधुर भंडाकर ने अपने ट्विस्टर पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऐतिहासक जनादेश के लिए हार्दिक बधाई। भारत के विकास, कल्याण और क्ष़ेत्रीय अखंडता के लिए निरंतर प्रतिद्धता बनाए रखें। # जयहिंद # वंदेमातरम

रंगोली चंदेल ने भी लोकसभा चुनाव परिणाम मिल रही जीत को देखते हुए पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, आज कोई भी पार्टी नहीं, नहीं कोई व्यक्ति, आज ऐतिहासिक दिन है। हम अपने समय में @narendramodi जैसे नेता के लिए बहुत भाग्यशाली रहे हैं, यह एक नए युग की शुरुआत है, समय के लिए स्वतंत्र है और अपनी खोई हुई महिमा को वापस पाने के लिए .... भारत माता की जय .... जय हिंद।

Rangoli Chandel

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.