उर्मिला मातोंडर ने 'ईवीएम' पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- मोदी पर लगाए ये आरोप

लोकसभा चुनाव में देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी ने सभी तबाह कर दिया हैं। इसकी चपेट में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी आ गई हैं। एक्ट्रेस मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मैदान में थीं। लेकिन मोदी लहर के सामने वह बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी से 4 लाख से अधिक वोटों से हार गई। उन्होंने अपनी हार को स्वीकार करने के बजाय हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है।

 

urmila matondkar

उर्म‍िला ने एक ट्वीट में अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिडेट गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई दी। ईवीएम पर सवाल उठाते हुए श‍िकायत दर्ज करने की बात भी कही। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मगाथाणे के ईवीएम 17सी के फॉर्म के सिग्नेचर और मशीन के नंबरों में फर्क है। चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की गई है।'

 

urmila matondkar

मीड‍िया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई देती हूं। हमने ईवीएम में गड़बड़ी नोट‍िस की है। हमने र‍िपोर्ट तैयार कर ली है, हम जल्द इसकी श‍िकायत चुनाव आयोग में करेंगे।' उर्म‍िला ने पूरे जोश के साथ चुनाव में कैम्पेन किया, लेकिन उनकी कोशिश बेकार साबित हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.