शास्त्री भवन में आग लगने पर राहुल गांधी का पीएम पर तंज, जलती हुईं फाइलें मोदी जी को बचाने वाली नहीं

नई दिल्ली। शास्त्री भवन में आग लगने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है। फाइलें जलने से पीएम मोदी बच नहीं पाएंगे। फैसले का दिन आने वाला है।
ये भी पढ़ें : साध्वी को हराने के लिए दिग्विजय ने तैयार की 'भगवा फौज', बीजेपी के अभेद किले को भेदने के लिए ये है 'प्लान'
Modi ji burning files is not going to save you. Your day of judgement is coming. https://t.co/eqFvTJfDgY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2019
राहुल के ट्वीट पर फायर ब्रिगेड का पलटवार
वहीं राहुल गांधी के ट्वीट पर दिल्ली फायर ब्रिगेड ने पलटवार किया है। दिल्ली फायर ब्रिगेड विभाग ने राहुल गांधी के ट्वीट को खारिज करते हुए कहा कि इस हादसे में कोई फाइल नहीं जली है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि टॉप फ्लोर पर आग लगी थी । जिसमें कू़ड़ा करकट वाला सामान जला है।
R Meena, fire official on fire at Delhi's Shastri Bhawan: The fire broke out at the top floor in the waste material of cooler and electrical wires. The reason behind the fire has not been ascertained. At least 5-6 fire tenders were at the spot. pic.twitter.com/bWAltLpurc
— ANI (@ANI) April 30, 2019
ये भी पढ़ें: साध्वी से रेप के मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद की सजा, एक लाख का जुर्माना
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
बता दें कि मंगलवार दोपहर शास्त्री भवन में आग लग गई थी। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया था। 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। इस घटना में नुकसान की खबर नहीं है। वहीं इस मामले की जांच जारी है। आग लगने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' बयान पर राहुल गांधी ने माफी मांगी, 6 मई को अगली सुनवाई
शास्त्री भवन में कई बड़े मंत्रालय
बता दें कि दिल्ली के शास्त्री भवन में केंद्र सरकार के कई बड़े मंत्रालय हैं। पेट्रोलियम, मानक संसाधन विकास, खेल, सूचना प्रसारण, सामाजिक न्याय मंत्रालय, जनजातीय मंत्रालय आदि है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment