'कुंडली भाग्य' शो में आएगा दिलचस्प ट्विस्ट, करण यूं करेगा अपने प्यार का इजहार
मशहूर टीवी शो कुंडली भाग्य इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं और यह टीआरपी लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। मंगलवार के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रीता (श्रद्धा आर्या) को करण (धीरज धोपर) फोन करते है। शर्लिन (रूही चतुर्वेदी) उसे फोन कॉल उठाने से मना करती है। क्योंकि उनकी की मां सरला किडनैपर के कब्जे में है।
उधर, सरला किडनैपर के चुंगल से भागने का प्लान बनती हैं लेकिन सफल नहीं हो पाती है। वहीं प्रीता शर्लिन से पूछती है कि कैसे वह राखी को मारने का प्लान कर रही है। शर्लिन कहती है कि उसके पास एक बम है जो एक छोटे पर्स में फिट हो जाएगा, जिससे करीब 20 लोगों को मारा जा सकता है। बम राखी की पर्स में रख दिया जाता है और इसका रिमोट शर्लिन के पास होता है।
प्रीता के फोन में करण का कॉल आती है। इन सब के कारण प्रीता बहुत नर्वस हो जाती है। उसे लगता है कि अब पृथ्वी पर भी निगाहें रखनी होंगी जो कि अचानक से गायब हो गया है। ‘कुंडली भाग्य’ के आने वाले एपिसोड में करण आखिरकार प्रीता से अपने दिल की बात कहेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment