दिल्ली में आज से चलेगी लू, देशभर में जारी रहेगा गर्मी का सितम

नई दिल्ली। देशभर में गर्मी ने अपने पैर पसारे हुए हैं। कहीं चिलचिलती धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ाई है तो कहीं लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर रखा है। इस बीच राजधानी दिल्लीवासियों के लिए बुरी खबर आई है। बुधवार से यहां लू चलेगी, यानी पिछले दिनों से गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को अभी और ज्यादा गर्मी से दो चार होना पड़ेगा। यही नहीं मौसम विभाग की माने तो देशभर में फिलहाल गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही है।


दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने बुरा हाल कर रखा है। खास बात यह है कि अभी ये गर्मी दिल्लीवासियों को और झुलसाएगी। मंगलवार को ही राजधानी में चिलचिलाती धूप ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं, आलम ये था कि शाम 7 बजे बाद भी गर्म हवाओं के थपेड़े पड़ रहे थे। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से यहां लू चलने की शुरुआत होगी, जो पूरे सप्ताह बनी रहेगी। यानी अभी गर्मी और झुलसाएगी। दिल्ली में तापमान की बात करें तो यहां मंगलवार को सामान्य से एक डिग्री ज्यादा यानी 41.8 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। जबकि अगले चार से पांच दिन में ये 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

 

मैदानी के साथ पहाड़ी इलाकों में बढ़ी गर्मी
गर्मी का असर अब तक देश के मैदानी इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहा था, लेकिन अब सूरज की तपिश पहाड़ी इलाकों में भी देखी जा सकती है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हर जगह गर्मी ने अपने पैर पसार लिए हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों पश्चिम विक्षोभ का असर पड़ चुका है। यहां बारिश और तेज हवाओं ने पारा जरूर लुढ़काया था, लेकिन पिछले चार-पांच दिन से यहां पारा तेजी से बढ़ रहा है। शिमला में भी सोमवार को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। पारा 27.9 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं उत्तराखंड में कमोबेश यही हाल है।



weather

उत्तराखंड में सबसे गर्म दिन
हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य पहाड़ी इलाकों में तपती धूप लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। उत्तराखंड में भी इन दिनों सूरज अपने तेवर दिखा रहा है। यहां सोमवार को साल का सबसे गर्म दिन रहा। तापमान की बात रें तो यहां उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान क्रमश: 36.1 और 34.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। पहाड़ी इलाकों में ये दोनों शहर सबसे गर्म रहे। वहीं, देहरादून में तापमान 38.8 और हरिद्वार में 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


इस सप्ताह नहीं मिलेगी निजात
मौसम विभाग की माने तो गर्मी से फिलहाल किसी तरह की निजात मिलती नहीं दिख रही है। खास तौर पर इस सप्ताह तो मौसम में बदलाव के आसार कम ही हैं। 30 मई तक इसी तरह सूरज अपने कड़े तेवरों के साथ बना रहेगा। जबकि 31 मई या फिर 1 जून के बाद मौसम करवट ले सकता है। हालांकि मानसून के भी इस बार केरल पहुंचने में पांच दिन की देरी बताई जा रही है। अमुमन मानसून केरल में 1 जून तक पहुंच जाता है लेकिन इस बार अरब सागर में अनुकूल स्थिति नहीं बनने के कारण मानसून में पांच दिन की देरी बताई जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.