कुमार सानू से जबरन रेलवे ट्रेक पर गाना गवाते थे गुंडें, पिता को पता चला तो जड़ा जोरदार थप्पड़, किया ऐसा सुलूक

The Kapil Sharma Show में इस हफ्ते सिंगर कुमार सानू ( kumar sanu ) नजर आने वाले हैं। उनके साथ शो में लिरिसिस्ट समीर ( Sameer ) नजर आने वाले हैं। उन्होंने फिल्म जगत में करीब 3500 गानें और कविताएं लिखी हैं। दोनों ने मिलकर शो में खूब मजे किए।

the-kapil-shrma-show-kumar-sanu-talk-about-his-first-performance

इस दौरान कुमार सानू ने अपनी स्ट्रगल लाइफ की कहानी भी बयां की। उन्होंने कहा, शुरुआत में मुझे कुछ माफिया गैंग ने रेलवे ट्रेक पर गाना गाने को कहा था। उनके साथ ही वहां और भी लोग मौजूद रहते थे। मैं उनके सामने डर-डर के गाना गाया करता था साथ ही डांस भी करता था। किस्मत से उन्हें मेरी परफॉर्मेंस पसंद आई।

 

the-kapil-shrma-show-kumar-sanu-talk-about-his-first-performance

सानू ने आगे बताया, 'मेरे पिता को जब इस बारे में पता चला जो कि थोड़े पुराने ख्यालातों के थे तब उन्होंने मुझे जोरदार तमाचा मारा और कहा कि यह गाना गाने का सही तरीका नहीं है। '

शादी के 5 महीने बाद कपिल शर्मा को मिली खुशखबरी, पापा बनने वाले हैं फेमस कॉमेडियन

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.