ऊषा उत्थुप से 'बिंदी' को लेकर पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुनते ही शरम से लाल हो गए कपिल शर्मा

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा हैंं। कपिल के शो के आने वाले एपिसोड में महान प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप ओर सुदेश भोसले खास मेहतान बनकर पहुंचेंगे। शो के होस्ट कपिल शर्मा ऊषा और सुदेश के साथ खूब मस्ती नजर नजर आएंगे।

 

Usha Uthup

हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि कपिल द्वारा पूछे गए सवाल पर ऊषा उत्थुप जवाब देती नजर आ रही हैं। कपिल ने उनसे की जब उन्होंने ऊषा उत्थुप का गाना पहली बार सुना था तो उन्हें लगता था कि वह पंजाब से हैं। इसके बाद जब उन्होंने ऊषा की बिंदी देखी तो उन्हें लगा कि वह बंगल की रहने वाली हैं। वहीं, फिर जब उन्होंने प्लेबैक सिंगर की साड़ी को देखा तो उन्होंने लगा शायद वो साउथ से है। इसके बाद कपिल शर्मा ने ऊषा से कहा कि वह सही में जानना चाहते है कि आखिर उनका आधार कार्ड कहां का है।

इसके बाद कपिल शर्मा उषा से कहते है कि आज उनकी बिंदी पर 'क' लिखा हुआ है तो ये किस चीज से जुड़ा है। इसका जवाब देते हुए वह कहती है कि वह कपिल के लिए लिखा हुआ है। वहीं, सिंगर सुदेश भोसले भी प्रोमो में अपनी आवाजा का जादू बिखेरते हुए नजर आएं हैं। आने वाले एपिसोड में खूब धमाल देखने को मिलेगा।

Usha Uthup


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.