प्रचंड जीत के बाद मोदी से भी ज्यादा खुश है ये बॉलीवुड स्टार, कहा- राहुल की फिल्म हुई फ्लॉप
पूरे देश में आज चुनावी रिजल्ट की चर्चा है। सुबह से ही लोग टीवी पर नजरें गढ़ा कर बैठे थे। खबरों में जैसे ही रुझान सामने आने लगे वैसे ही कहीं खुशी तो कहीं गम दिखाई देने लगा। इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है जिसके बाद नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर दिखाई देंगे। वहीं बॉलीवुड से भी मोदी की इस जीत पर प्रतिक्रिया आ रही है। हाल में एक डिबेट शो में एक्टर विवेक अोबेरॉय ने शिरकत की। बता दें, इस शुक्रवार उनकी फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी रिलीज हो रही है।
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि इस जीत से वह बेहद खुश है। इस रिजल्ट को देखकर यह साफ होता है कि राहुल की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है और उन्हें एक लंबी छुट्टी पर चले जाना चाहिए। साथ ही उऩ्होंने लोगों से पीएम नरेन्द्र मोदी देखने की भी अपील की। विवेक ने शो में अपनी फिल्म का एक डायलॉग भी सुनाया कि जो भ्रष्ट हैं उन्हीं को मोदी से डर है। साथ ही उन्होंने जमकर मोदी की तारीफ की और इसे एक चमत्कारिक जाती बताया।
बता दें, पीएम नरेन्द्र मोदी में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है। माना जा रहा है कि इस जीत के बाद उनकी फिल्म को गजब का रिस्पांस देखने को मिल सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment