चुनावी नतीजों के बीच पीएम मोदी का रोल निभा रहे इस एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। इस बीच विवेक ओबेरॉय भी चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि वे इन दिनों पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वे पीएम मोदी का रोल निभाते नजर आएंगे। अब विवेक को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।
विवेक ओबेरॉय ने चुनावी नतीजों पर बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी की चमत्कारिक जीत। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की फिल्म फ्लॉप हो गई है और उन्हें कुछ दिन छुट्टी लेकर आराम करना चाहिए।
बता दें कि हाल में विवेक उस समय विवादों में आ गए थे जब उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान और अपना एक मीम शेयर किया था। इसके बाद से वे निशाने पर हैं। बता दें कि पीएम मोदी की बायोपिक कल शुक्रवार 24 मई को रिलीज हो रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment