नवाज का बड़ा खुलासा, इस डायरेक्टर ने उनके सांवले रंग पर टिप्पणी कर कहा था- इसको गोरी हीरोइन...

बाॅलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार Nawazuddin Siddiqui हाल में Arbaaz Khan के चैट शो 'Pinch' का हिस्सा बनें। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले। साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को कई बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

 

nawazuddin-siddiqui-at-arbaaz-khan-show

इस दौरान अरबाज ने नवाज को उनके द्वारा किए एक ट्वीट को लेकर सवाल किया। नवाब ने एक ट्वीट में लिखा था, 'शुक्रिया मुझे ये बताने के लिए कि मैं किसी गोरी हीरोइन के साथ कास्ट नहीं किया जा सकता क्योंकि मेरा रंग डार्क है। लेकिन मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता।'

 

nawazuddin-siddiqui-at-arbaaz-khan-chat-show

इस ट्वीट पर अपनी राय देते हुए नवाज ने बताया कि जब उनकी फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' आ रही थी तो उस दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके रंग को लेकर टिप्पणी की थी।

nawazuddin-siddiqui

डायरेक्टर ने कहा था, 'नवाज के साथ किसी एक्ट्रेस को कास्ट करना होता है तो थोड़ी पेअरिंग पर ध्यान रखना पड़ता है।' उन्होंने आगे बताया, 'मेरा कलर थोड़ा सांवला है और हीरोइन अगर थोड़ी गोरी आ गई तो मैच नहीं हो पाएगा।' इसके बाद नवाज ने कहा कि वैसे मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.