जाह्नवी कपूर की इस हरकत से बेहद चिड़चिड़ा जाते हैं ईशान खट्टर, कई बार हो चुका है झगड़ा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Janhvi Kapoor और Ishaan Khatter पिछले साल फिल्म 'Dhadak' से लाइमलाइट में आए थे। तभी से दोनों के बीच एक खास बोंडिंग देखने को मिली। दोनों ने ना सिर्फ पर्दे पर कमाल की कैमिस्ट्री दिखाई बल्कि रियल लाइफ में भी वह बहुत अच्छे दोस्त हैं।

 

ishaan-khatter-does-not-like-this-thing-about-jhanvi-kapoor

हाल में एक चैट शो के फिनाले एपिसोड में ईशान से पूछा गया कि जाह्नवी की वह कौन सी आदत है जो उन्हें सख्त नापसंद है? जवाब में ईशान ने कहा, 'वह एक मस्तीखोर है। वह जानती है कि कब कौन सा बटन दबाना है।'

jhanvi-kapoor

ईशान ने आगे बताया, 'कई बार ये थोड़ा इरिटेटिंग हो जाता है क्योंकि कई बार वो तब शुरू हो जाती है जब इसकी जरूरत नहीं है, और वह इस पर अड़ी रहती है।'

 

ishaan-khatter-jhanvi-kapoor

बता दें 'धड़क' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। अगर जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह पहली महिला पॅायलेट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.