मोदी की जीत से गदगद डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई, पीएम ने दिया यह जवाब
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए पीएम बनना तय है। भाजपा ( BJP ) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) को भारी बहुमत मिलने के बाद दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को बधाई दी। इसी कड़ी में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump ) ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) और उनकी पार्टी भाजपा को उनकी बड़ी चुनावी जीत पर बधाई! पीएम मोदी की वापसी के साथ अमरीका-भारत की साझेदारी और भी मजबूत होंगी । मैं आपसी रिश्तों को एक नैन ऊंचाई देने के लिए तत्पर हूं ।"
पीएम मोदी की जीत पर दुनिया भर से आ रहे हैं संदेश, कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई
US President Donald Trump: Congratulations to Prime Minister Narendra Modi & his BJP party on their BIG election victory! Great things are in store for US-India partnership with the return of PM Modi at the helm. I look forward to continuing our important work together!(File pic) pic.twitter.com/hACwor8bSK
— ANI (@ANI) May 23, 2019
उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी दी बधाई
अमरीकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी पीएम मोदी को इस जीत के लिए बधाई दी है। माइक पेंस ने ट्विटर पर लिखा, " भारत के संसदीय चुनावों में जीत पर अमरीका के सहयोगी और मित्र पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई! हम एक स्वतंत्र, सुरक्षित और अधिक समृद्ध दुनिया बनाने के लिए भारत के साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं।"
US Vice President Mike Pence: Congrats to an American ally & friend PM Narendra Modi , on his party’s win in India’s parliamentary elections! We look forward to continuing to work with India for a freer, safer, & more prosperous region. (File pic) pic.twitter.com/idmNCrAuta
— ANI (@ANI) May 24, 2019
इंडोनेशिया में राष्ट्रपति जोको विडोडो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, 257 गिरफ्तार
पीएम मोदी ने इस तरह दिया जवाब
ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत 1.3 अरब लोगों के देश की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा' " मैं भी आपके साथ निकटता से द्विपक्षीय संबंधों के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए भी अच्छा है।"
Thank you @realDonaldTrump!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
This victory represents the aspirations of a nation of 1.3 billion people.
I too am looking forward to working closely with you for closer bilateral ties, which also augur well for global peace and prosperity. https://t.co/MbnDQBBnMF
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उतरी भाजपा व एनडीए ने एंटी इंकम्बेंसी की आशंकाओं को धता बताते हुए प्रचंड जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है। अभी तक के रूझानों के मुताबिक भाजपा 300 से अधिक सीटों पर अकेले जीत दर्ज कर रही है, जबकि एनडीए 2014 की संख्या को पार करते हुए 350 के करीब पहुंच गई है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment