आयुष्मान खुराना के बेटे ने अपनी कैंसर पीड़ित मां को गंजा देख कहा था- मेरे दोस्तों के सामने मत आना, फिर जो हुआ...

बॅालीवुड एक्टर Ayushmann Khurrana की पत्नी tahira kashyap हाल में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से ठीक हुई हैं। अब ताहिरा ने बीमारी के दौरान आई मुश्किलों को लेकर बातचीत की। ताहिरा ने फिर एक इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बाल्ड होने की वजह से कितनी परेशानी झेलनी पड़ी थी।

 

ayushmann-wife-tahira-kashyap-bald-cancer-treatment-son-reaction

इंटरव्यू के दौरान ताहिरा ने बताया कि उन्हें इस बात का अहसास तो था कि उनके बाल झड़ रहे हैं लेकिन वो बाल्ड होना नहीं चाहती थीं। ताहिरा ने कहा, 'जब मेरे बेटे ने मुझे देखा तो उसने कहा कि मैंने मर्दों को गंजा होते देखा है लेकिन मां ने ऐसा क्यों किया है। फिर उसने कहा कि आप मेरे दोस्तों से मत मिलिएगा। मगर मैंने उल्टा किया और मैं उसके दोस्तों से मिली और उनके साथ में टाइम स्पेंड किया। इसके बाद सब कुछ नॉर्मल हो गया था। उस दिन मैंने उनके सामने खूबसूरती की एक अलग परिभाषा गढ़ी।'

 

ayushmann-wife-tahira-kashyap-bald-cancer-treatment

ताहिरा ने बताया कि उन्हें पता था कि वे गंजी होने जा रही हैं इसलिए उन्होंने पहले से ही गंजा ना दिखने के बंदोबस्त कर लिए थे। उन्होंने अपने लिए स्कॉर्फ, कैप, विग खरीद लिया था।

ayushmann-wife-tahira-kashyap

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.