विश्व कप वार्मअप मैच : धोनी और राहुल के शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को दिया 360 का लक्ष्य

कार्डिफ : भारत ने आईसीसी विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 360 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल (108) और महेंद्र सिंह धोनी (113) ने शतकीय पारी खेली।

टॉप ऑर्डर फिर रहा फ्लॉप

भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। पहले मैच में भी ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन फ्लॉप रहे थे। इस बार भी वह जल्दी आउट होकर पैवेलियन लौट गए। कप्तान विराट कोहली ने 47 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन वह अपनी इनिंग्स को लंबी नहीं कर सके तो विजय शंकर ने भी निराश किया। वह तो भला हो केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी का जिन्होंने 102 रन पर चार विकेट खोकर संकट में फंसी टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला।

चार विकेट गिरने के बाद राहुल और धोनी ने संभाली पारी

जब भारत 102 रनों पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था, तब केएल राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। शतक पूरा करने के बाद राहुल शब्बीर रहमान की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 99 गेंदों पर 12 चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद पारी संभालने का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी ने अपने हाथों में ले लिया और धुआंधार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। धोनी आखिरी ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हुए। इससे पहले उन्होंने 78 गेंदों पर सात छक्के और आठ चौके लगाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 21 रन बनाए। दिनेश कार्तिक सात और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन और शाकिब ने दो-दो विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफउद्दीन और शब्बीर रहमान को एक-एक कामयाबी हाथ लगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.