फ्रेंच ओपनः नोवाक जोकोविक ने दर्ज की ग्रैंड स्लैंम में लगातार 22वीं जीत
पेरिस। एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक का दमदार प्रदर्शन फ्रेंच ओपन में भी जारी है। जोकोविक साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचने में कायमाब रहे हैं।
जोकोविक ने पहले दौर के मुकाबले में पोलैंड के हर्बट हुर्काज को सीधे सेटों में आसानी से 6-4, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। जोकोविक साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीतने में कामयाब रहे थे। जोकोविक की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह लगातार 22वीं जीत रही।
सर्बिया के 15 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने पहले सर्व पर कुल 81 प्रतिशत अंक जीते और कुल 27 विनर में दागे। पहले सेट में हुर्काज ने अच्छा खेल दिखाया और जोकोविक को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने मैच में कुल 21 विनर लगाए, लेकिन पहले सेट को गंवा बैठे। अन्य दो सेटों में जोकोविक ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
जीत दर्ज करने के बाद जोकोविक ने कहा, "मैं समझता हूं कि मैंने अपनी सर्विस पर आसानी से अंक जीते। मैंने अपनी सर्विस पर दमदार खेल दिखाया और बेहतरीन मैच खेला।"
दूसरे दौर में जोकोविक का सामना स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन के खिलाफ होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment