जब शादी के 16 साल बाद एक झटके में अलग हो गए फरहान और अधुना, दूसरी एक्ट्रेस से नजदीकियां के चलते हुआ था तलाक

फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar ) और अधुना ( adhuna ) साल 2017 में अलग हो गए थे। 16 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थी। तलाक के बाद अधुना ने अपने मुंबई वाले घर को अपने पास रखे की इच्छा प्रकट की थी। इसके साथ ही फरहान को अपनी बेटियों की परवरिश के लिए भी पैसे दिए थे।

 

when-farhan-akhtar-and-adhuna-bhabani-took-divorced-after-16-years

अधुना और फरहान की दूरियों की वजह फिल्म 'रॉक ऑन 2' में फरहान का अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ नजदीकियों को माना जाता है। बताया जाता है कि श्रद्धा की आदित्य से बढ़ती नजदीकियों के चलते फरहान, आदित्य रॉय कपूर से भी भिड़ गए थे।

 

when-farhan-akhtar-and-adhuna-bhabani-took-divorced-after-16-years

बता दें, फरहान अख्तर इन दिनों अपने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। समय-स मय पर उन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया देखी जा सकती है। चर्चा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बं ध जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.