इंदौर टेस्ट: अर्द्धशतक बनाकर आउट हुए पुजारा, मयंक के साथ कोहली क्रीज पर

इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पहली पारी 150 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे, लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होने के आधा घंटे के अंदर ही भारत को दूसरा झटका लग गया। चेतेश्वर पुजारा 54 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा को अबू जायद ने पवेलियन भेजने का काम किया।

पुजारा के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली मयंक अग्रवाल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं। पुजारा से पहले भारत ने पहले दिन एकमात्र विकेट रोहित शर्मा का गंवाया था।

बांग्लादेश की पारी 150 पर हो गई थी ढेर

इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रनों पर ढेर कर दिया था। ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने लाजवाब गेंदबाजी की। बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि उमेश यादव, आर अश्विन और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

सस्ते में आउट हो गए थे रोहित

बांग्लादेश के ऑलआउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 80 से ज्यादा रन जोड़ लिए थे।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.